scriptमुख्यमंत्री के शहर में देश के जाने माने संत कहेंगे रामकथा, पूर्णतया प्लास्टिक फ्री कैंपस बना | Saint Murari Bapu will tell Ram Katha in CM city in ecofriendly campus | Patrika News
गोरखपुर

मुख्यमंत्री के शहर में देश के जाने माने संत कहेंगे रामकथा, पूर्णतया प्लास्टिक फ्री कैंपस बना

धर्म-भक्ति के अलावा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगा पंडाल
रामकथा के अलावा कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) करेंगे रामकथा का शुभारंभ
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित है रामकथा

गोरखपुरOct 04, 2019 / 02:19 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

 Murari Bapu Rama Katha

Murari Bapu Rama Katha

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में गोरखपुर में रामकथा का आयोजन किया गया है। कथावाचक के रूप में देश के जाने माने संत मुरारी बापू पांच अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक गोरखपुर में रामकथा सुनाएंगे। शहर के तारामंडल क्षेत्र में चंपादेवी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गोरखनाथ मंदिर व रामकथा प्रेमयज्ञ समिति द्वारा किया जा रहा है। रामकथा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अक्तूबर को करेंगे। इसके पूर्व गोरखनाथ मंदिर से रामायण पोथी पूजनोपरान्त कथा स्थल पर पहुंचेगी। पांच अक्तूबर को रामकथा का शुभारंभ सायं चार बजे से किया जाएगा जबकि अन्य दिन यानी 6 अक्टूबर से 13 अक्तूबर तक कथा सुबह 9.30 बजे से प्रारम्भ होगी।
आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व योग गुरु बाबा रामदेव भी पधारेंगे।
Read this also: 29 साल बाद जीवित हुई महिला की कहानी, अफसरशाही के भ्रष्टाचार व निरंकुशता की परतें खोल रहा

कथा के दौरान संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत 9 अक्तूबर को गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में गुजरात के सुप्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 10 अक्तूबर को कथा स्थल पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमे प्रख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा, नीलोत्पल मृणाल, दिनेश बांवरा, महक भारती, इकबाल अशहर उपस्थित रहेंगे। चंपादेवी पार्क में कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हैं। यहां 25000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पंडाल को वाॅटरप्रूफ बनाने के लिए जर्मन हैंगर से बनवाया जा रहा है। पूरे पंडाल में सीसीटीवी एवं एलईडी टीवी लगाया गया है। मुख्य पंडाल के बगल में 25000 स्क्वायर फीट का अलग से पंडाल भंडारे के लिए तैयार किया गया है। पीने का पानी, टॉयलेट एवं विशाल पार्किंग की समुचित व्यवस्था के अलावा मेडिकल कैंप, गीता प्रेस पुस्तक भंडार, फायर ब्रिगेड, पुलिस चैकी एवं 24 घंटे चलने वाले कार्यालय का भी निर्माण किया गया है। कथा स्थल की स्वच्छता, प्लास्टिक प्रतिबंध पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में संदेश देने की कोशिश की गई है । बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था की गई है । गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से कथा स्थल के लिए भी निशुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।

Hindi News/ Gorakhpur / मुख्यमंत्री के शहर में देश के जाने माने संत कहेंगे रामकथा, पूर्णतया प्लास्टिक फ्री कैंपस बना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो